बोलीवुड की शान सलमान खान के प्रशंषको को उनकी आने वाली फिल्म राधे का इंतजार तो बना ही हुआ था जिसके बाद फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का ट्रेलर बीते दिन रिलीज कर दिया गया है। ये सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धूम मचा रहा है। फैंस के बीच उनकी फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन इसी बीच अब इस फिल्म के सांग को लेकर बवाल मच गया है। वैसे तो इस फिल्म का गाना यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड में छा गया है। लेकिन हाल ही में कुछ यूजर्स सलमान खान पर फिल्म में गाना कॉपी करने का भी आरोप लगा रहे हैं।
आपने ट्रेलर में देखा होगा कि सलमान और दिशा एक गाने ‘सीटी मार’ पर थिरकते दिखाई देते हैं। इस गाने को लेकर लोगों का कहना है कि मेकर्स ने ये गाना साउथ आइकन स्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘डीजे’ के गाने ‘सीटी मार’ से कॉपी किया है। ऐसे में चाहे यूट्यूब हो या फिर ट्विटर, हर कहीं फैंस ने मेकर्स की खिंचाई की है। जानकारी के अनुसार, फैंस का कहना है कि बॉलीवुड वाले पहले तो केवल कहानी ही कॉपी करते थे लेकिन अब तो वे गाना भी कॉपी करने लगे हैं। थोड़ा बहुत चेंज तो करना ही चाहिए था लेकिन मेकर्स ने तो सब कुछ एक जैसा रखा है।
वहीं एक यूजर ने तो बॉलीवुड की तरफ से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से माफी मांगी है। इसके अलावा एक और अन्य यूज़र ने कहा है कि गाना सिंगर की वजह से नहीं बल्कि डांसर (सलमान) की वजह से फ्लॉप होगा। लोगों को नया सीटी मार गाना हजम नहीं हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ ईद के मौके पर यानी 13 मई को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के जरिए दर्शकों के बीच दस्तक देने को तैयार है। गौरतलब है कि सलमान खान ने बैक टू बैक फिल्म से रिलेटेड पोस्ट शेयर किए थे। उन्होंने अपनी फिल्म के ट्रेलर को लेकर अनाउंसमेंट किए थे। सलमान खान ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘आ रहा हूं, योर मोस्ट वॉन्टेड भाई। राधे ट्रेलर के साथ 11 am पर। am का मतलब है ante meridiem यानी ग्यारह बजे सुबह।