IPL 2024 Final: हैदराबाद ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, धराशायी हुआ बल्लेबाजी क्रम, KKR को 114 रन का लक्ष्य

Share on:

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस महामुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी पूरी तरह धराशायी हो गई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम महज 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यह IPL फाइनल इतिहास का सबसे कम स्कोर है।

हैदराबाद की पारी

पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (2) और दूसरे ओवर में ट्रेविस हेड (0) आउट होकर हैदराबाद को शुरुआती झटके दिए। चौथे ओवर में राहुल त्रिपाठी (9) और सातवें ओवर में नितीश रेड्डी (13) भी पवेलियन लौट गए। ग्यारहवें ओवर में एडेन मार्करम (20) और अगले ओवर में शाहबाज अहमद (8) भी अपना विकेट गंवा बैठे। तेरहवें ओवर में अब्दुल समद (4) और पंद्रहवें ओवर में हेनरिक क्लासेन (16) भी आउट हो गए।

KKR के सामने आसान लक्ष्य:

हैदराबाद के कमजोर प्रदर्शन के बाद, KKR के सामने जीत का सुनहरा मौका है। उन्हें 114 रन बनाकर तीसरी बार IPL खिताब अपने नाम करना होगा। यह देखना बाकी है कि क्या KKR इस आसान लक्ष्य को हासिल कर पाएगा या हैदराबाद गेंदबाजी में कोई कमाल कर देगा। दूसरी पारी अभी शुरू होनी बाकी है। KKR के बल्लेबाजों को सावधानी से खेलना होगा और नियमित अंतराल पर विकेट न गंवाने होंगे। वहीं, हैदराबाद के गेंदबाजों को KKR के बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करना होगा।