इंदौर 25 मई, 2024। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस संभाग में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्यों की समीक्षा की गई। बैठक में प्रोजेक्टर मैनेजर श्री सुमेश बांझल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बताया गया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इन्दौर देवास “बायपास” पर दिल्ली पब्लिक स्कूल से राऊ सर्कल तक 24 कि.मी. (RHS) की सर्विस रोड के निर्माण हेतु पूर्व में ही रुपये 42.58 करोड़ की स्वीकृति इन्दौर नगर पालिका निगम को प्रदान की गई है एवं उक्त सर्विस रोड का निर्माण कार्य इन्दौर नगर पालिका निगम द्वारा प्रगतिरत है। इसके अतिरिक्त वर्तमान वायपास के मुख्य मार्ग पर संधारिकरण का कार्य प्रगतिरत है। तथा सर्विस रोड का सुदृढ़ीकरण कार्य भी प्रगतिरत है।
वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इन्दौर शहर के पूर्वी एवं पश्चिमी बायपास (आउटर रिंग रोड) का निर्माण कार्य कराया जाना है। जिससे वर्तमान बायपास (इन्दौर-देवास) पर यातायात का दवाव कम हो जावेगा।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा कि दिल्ली बड़ोदा हाईवे में पथराव की कुछ घटनाएं प्रकाश में आई थी। इस संबंध में वस्तुस्थिति पूछने पर बैठक में बताया गया कि दिल्ली- बड़ोदरा हाईवे पर लूटपाट एवं पथराव होने की घटनाओं के द्रष्टिगत सीसीटीवी एवं वेरीकेट्स लगाये गये है। विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि एसपी झाबुआ द्वारा एक्सप्रेसवे पर पत्थरबाजी को रोकने के लिए थांदला पुलिस स्टेशन में स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियो, एक्सप्रेस-वे टीम के साथ एक सार्वजनिक बैठक की गई। एसपी झाबुआ द्वारा उक्त बैठक में सुझाव दिया गया था की ओवर ब्रिज जहाँ से पथराव किये जाने की घटनाएं हो रही है वहां पर सुरक्षा वैरियर लगाये जाये व कैमरे लगाये जाये। इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।
जन समझाइश के बाद पिछले एक माह में पथराव की घटना संज्ञान में नही आई है। एक्सप्रेस-वे पर प्रति कि.मी पर पी.टी. जेड के कैमरे लगा दिए गए है। ओवर ब्रिज पर जाली लगाने हेतु जाली स्ट्रक्चर की डिजाईन प्रगतिरत है। टेंडर प्रकिया के बाद जाली लगाई जाएगी। ऐक्सप्रेस-वे टीम द्वारा रात्रि गस्त बढ़ा दी गई है।
बैठक में इन्दौर से एदलाबाद मार्ग निर्माण अंतर्गत मोरटक्का के समीप नर्मदा नदी पर नवीन पुल के निर्माण कार्य के संबंध में चर्चा की गई। संभागायुक्त श्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग एवं उर्जा विभाग से आवश्यक समन्वय कर समय-सीमा में कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि इन्दौर से एदलाबाद मार्ग निर्माण अंतर्गत मोरटक्का के समीप नर्मदा नदी पर लगभग 1275 मी लम्बाई के नवीन पुल का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इन्दौर शहर के रिंगरोड परियोजना की प्रगति के संबंध में चर्चा की गई, जिस पर विभाग द्वारा अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। शीघ्र आवश्यक किये जाने हेतु निर्देश दिए गये। इन्दौर शहर के रिंग रोड परियोजना के डी.पी.आर कार्य हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा M/s LASA Pvt. Ltd. को कन्सलटेन्ट नियुक्त किया गया है।
इन्दौर रिंग रोड़ के पश्चिमी बायपास निर्माण हेतु इन्दौर जिले की सांवेर, हातोद एवं देपालपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामों की भूमि के अर्जन हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 के तहत धारा 3(A) का प्रकाशन भारत सरकार के राजपत्र में 29 दिसम्बर 2023 को किया गया है। इन्दौर रिंग रोड के पश्चिमी वायपास निर्माण हेतु इन्दौर जिले की सांवेर, हातोद एवं देपालपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामों की भूमि के अर्जन हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 के तहत धारा धारा 3(D) का प्रकाशन भारत सरकार के राजपत्र में दिनांक 11 मार्च 2024 को किया गया है। उक्त भू-अर्जन के मुआवजे हेतु 3 (G) अवार्ड की प्रक्रिया प्रगतिरत है। पश्चिमी बायपास को 2 पैकेज में निर्माण किया जाना प्रस्तावित होकर, निर्माण कार्य हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा दोनो पैकेजो के लिए निर्माण एजेंसी मेसर्स एमकेसी इन्फ्रास्ट्रक्चर लि को नियुक्त किया जा चुका है। भू-अर्जन की प्रक्रिया पूर्ण होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
इन्दौर रिंग रोड के पूर्वी बायपास निर्माण हेतु इन्दौर जिले की सांवेर, खुडैल, भिचैली हप्सी, कनाडिया, तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामों की भूमि के अर्जन हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 के तहत धारा 3(A) का प्रकाशन कर दिया गया है। बताया गया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा निर्देशित किया गया है कि, पूर्वी बायपास के निर्माण राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा।