Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने मात्र 250, 500 रुपये करें जमा और पाएं 74 लाख रुपए? ऐसे ले इस योजना का लाभ

Shivani Rathore
Published on:

Sukanya Samriddhi Yojana: देश में बढ़ती महंगाई के बीच सरकार कई तरह की योजनाएं निकाल रही हैं, जिससे हर नागरिक को किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े। ऐसे में आपने देखा होगा सरकार बेटियों और महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा योजनाएं निकाल रही है ताकि देश की महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। तो अगर आप भी एक महिला है और आपके घर में बेटी में जन्म हुआ है, तो टेंशन ना ले, यह खबर आपके लिए बड़े काम की है।

दरअसल, सरकार बेटियों के लिए एक योजना चला रही है, जिसका नाम है ‘सुकन्या समृद्धि योजना’। इस योजना के तहत आप अपनी बेटी का उज्जवल भविष्य बना सकते हैं, जो बेटियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। तो आइयें जानते है इस योजना से मिलने वाले लाभ के बराएँ में और कब कैसे कर सकते है इस योजना के लिए आवेदन पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से…

Sukanya Samriddhi Yojana Age Limit

अगर आप भी सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी बेटी के 10 साल का होने से पहले इसमें खाता खुलवाना होगा। खाता खुलवाने के बाद आपको अपनी बेटी के अकाउंट में हर महीने कम से कम 250 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1 लाख तक का निवेश करने का मौका मिलेगा। निवेश किया हुआ यह पैसा सरकार नहीं रखेगी, बल्कि आपकी बेटी के परिपक्व होने पर वापस देगी।

परिपक्वता की अवधि सरकार ने 21 वर्ष रखी है। जब आपकी बेटी 21 वर्ष की हो जाएगी तो इस योजना के तहत निवेश किये हुए पैसे आपकी बेटी को दिए जाएंगे, जिसे वह अपनी शिक्षा, स्वास्थ आदि के कार्यों में इस्तेमाल कर सकती है। साथ ही बचा हुआ अतिरिक्त पैसा आप उसकी शादी में भी इस्तेमाल कर सकते है।

Eligibility for Sukanya Samriddhi Yojana
  • केवल भारतीय बेटियां ही पात्र मानी जाएगी।
  • 10 वर्ष से अधिक उम्र की लड़कियां इस योजना की पात्र नहीं होगी।
  • एक परिवार में केवल दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
  • निर्धारित की गई राशि को आपको सालाना रूप में भरना होगा।

Required Documents

  • बालिका का जन्म-प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर आदि।
How to open Sukanya Samriddhi Yojana Savings Account?
  • खाता खुलवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाए।
  • इसके बाद इस योजना से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त कर ले।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें।
  • आवेदन में मांगे गए दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ अटैच करे।
  • अब ध्यान पूर्वक पूर्ण हो चुके आवेदन फॉर्म की जांच कर ले।
  • इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म बैंक अधिकारियों को जमा कर दे और 250 रुपए की राशि भी जमा कर दे, जिससे आपका अकाउंट स्थापित हो सके।
  • आवेदन फार्म की बैंक अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी उसके बाद आपको आवेदन की रसीद दी जाएगी, जिसे आपको संभाल कर रखना है।

(Disclaimer : यह खबर nrcddp-org नामक एक वेबसाइट से ली गई है. Ghamasan.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)