IMD Alert: अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में तेज हवाओं-वज्रपात के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

IMD Alert: देश में तेज तपन का दौर जारी है। खासतौर पर देश के उत्तरी इलाकों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को 28 मई तक दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा सहित कई उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी राज्यों में हीटवेव के लिए रेड अलर्ट जारी किया।

‘कुछ राज्यों में लू का रेड अलर्ट’

आज देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान IMD ने लू का अलर्ट जारी किया है। जिसके दौरान दिल्ली की सभी सात संसदीय सीटों पर भी मतदान होने है। आज शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

‘कई स्थानों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस’

IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा, ‘अप्रैल से लेकर पिछले कुछ दिनों तक लगातार पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर रहा है, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई है। मई में तापमान बहुत अधिक है, कई स्थानों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, आज भी राजस्थान में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चूका है।

‘दक्षिणी राज्य में बारिश का कहर’

मौसम विभाग ने केरल के तीन जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। प्री-मानसून बारिश के प्रभाव से जूझ रहे दक्षिणी राज्य में पिछले 24 घंटों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।