क्वालीफायर-2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने जा रही है। चेन्नई में होने जा रहे इस मुक़ाबले में सरप्राइज एंट्री तय मानी जा रही है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को लेकर अपनी कमर कस चुकी हैं।
आपको बता दें की हैदराबाद की टीम चेन्नई का रण जीतने के लिए भले ही उत्साहित दिख रही हो मगर उनके लिए यह चुनौती आसान नहीं होगी। दोनों टीमों के बीच होने जा रहे इस मुक़ाबले में राजस्थान की टीम में एक सरप्राइज एंट्री होने जा रही है और यह एंट्री टीम के लिए X फैक्टर साबित हो सकती है।
दरअसल, चेन्नई के मैदान को काफ़ी स्लो माना जाता है। हैदराबाद के बल्लेबाजों के लिए ऐसे में यहाँ रन बनाना आसान साबित नहीं होगा। पिच स्लो होने कारण इस्पिनर्स को काफी मदद यहाँ काफी मदद मिलेगी। इस वजह से राजस्थान के प्लेइंग इलेवन में स्पिनर केशव महाराज की एंट्री होने की संभावना है।