IPL 2024 के प्लेऑफ में रोमांच और उत्साह चरम पर है। कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वालिफायर-1 मुकाबले में हैदराबाद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
लेकिन इस मैच के दौरान एक चीज ने सभी का ध्यान खींचा। डॉट बॉल के बाद स्कोरबोर्ड पर पेड़ की इमोजी या हरा डॉट दिखाई दे रहा था। अगर आप सोच रहे हैं कि ये क्या है, तो बता दें कि यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एक अनोखी पहल है।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए BCCI ने प्लेऑफ में हर डॉट बॉल पर 500 पेड़ लगाने का फैसला लिया है। यह पहल पिछले सीजन में भी देखने को मिली थी, और IPL 2023 के बाद BCCI ने असम, गुजरात, कर्नाटक और केरल में 1,47,000 से ज्यादा पेड़ लगाए थे।
BCCI की इस पर्यावरण हितैषी पहल की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है। हैदराबाद की बात करें तो राहुल त्रिपाठी की 55 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने 19.3 ओवर में 159 रन बनाए। कोलकाता के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
अब देखना होगा कि क्या कोलकाता नाइटराइडर्स हैदराबाद के इस स्कोर को पार कर पाएगी या हैदराबाद फाइनल में अपनी जगह बना लेगी।