झाबुआ : तारखेड़ी पहुंचे विधायक गोलू शुक्ला, विश्व प्रसिद्द हनुमान प्रतिमा पर चढ़ाया ‘चांदी’ का मुकुट

Shivani Rathore
Published on:

झाबुआ : इंदौर के क्षेत्र क्रमांक तीन के विधायक गोलू शुक्ला अपने बेटे के साथ आज विश्वमंगल धाम तारखेड़ी पहुंचे और हनुमान जी के दर्शन कर पूजन-अर्चन का लाभ प्राप्त किया। इतना ही नहीं इस दौरान विधायक गोलू शुक्ला ने हनुमान जी की प्रतिमा पर चांदी का मुकुट पहनाया और उसे मंदिर में भेंट किया।

जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला अपनी मन्नते पूरी होने के बाद आज अपने बेटे के साथ तारखेडी स्थित हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान मंदिर के पुजारी कालीचरणदास जी ने उनका स्वागत कर पूजन-अर्चन करवाई और बाबा को मंत्रोपचार के साथ चांदी का मुकुट पहनवाया।

उसके पश्चात मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने गोलू शुक्ला का माला पहनकर स्वागत किया। गोलू शुक्ला के साथ उनके बेटे और भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे। कहा जाता है कि यहां के मंदिर की ऐसी मान्यता है कि जो मांगों बाबा से वह पूरा होता है। यह मंदिर विश्व प्रसिद्द हनुमान मंदिर माना जाता है। यहां आने वाले भक्तों का तांता हर दिन लगा ही रहता है।