Indore News : ब्रिटिश पार्क परिवार द्वारा पांच दिवसीय शिवार्चन का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार से शुरू हुए इस आयोजन में भक्तों द्वारा असंख्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही असंख्य महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी होगा। पंडित रविशंकर शास्त्री ने बताया कि सभी पार्थिव शिवलिंग का प्रत्येक दिन रुद्राभिषेक भी होगा।
बड़ी संख्या में भक्तजन इस आयोजन का हिस्सा बनकर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर रहे हैं, जिनका सांध्यकाल में विधिवत रुद्राभिषेक किया जाएगा। आयोजक- ब्रिटिश पार्क परिवार के सदस्यों ने बताया कि आयोजन की शुरुआत भव्य शोभायात्रा के साथ हुई, जिसमें 250 से अधिक रहवासियों और उनके परिजनों ने हिस्सा लिया।
संपूर्ण पूजन को विधिवत पूर्ण करवाने के लिए पंडित कुलदीप शास्त्री,पंडित दीपक शास्त्री और पंडित शंभूदयाल पुरोहित भी विशेष रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं। 22 मई को पूर्णाहुति एवं प्रसादी वितरण के साथ इसका समापन होगा।