इंदौर की प्राची शर्मा ने केदारनाथ और तुंगनाथ मंदिर में रंगोली बनाकर रचा कीर्तिमान

Shivani Rathore
Published on:

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड – बृह हिमालय की नंदा घाट की खूबसूरत चोटियों पर, 12,783 फीट की ऊंचाई पर स्थित 5000 वर्ष पुराने तुंगनाथ मंदिर में, जो भगवान शिव के बाहु का प्रतीक माना जाता है, इंदौर की मशहूर राष्ट्रीय रंगोली कलाकार प्राची शर्मा ने सुन्दर रंगोली बनाकर सबका मन मोह लिया ।

तुंगनाथ मंदिर विश्व में शिव जी का सबसे ऊंचाई पर स्थित मंदिर है ।

केदारनाथ धाम के पट खुलने के स्वर्णिम अवसर पर प्राची शर्मा ने बाबा केदार की रंगोली बनाकर इंदौर का नाम रोशन किया। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे और उन्होंने प्राची की कला की सराहना की।

मौसम खराब होने के कारण प्राची को स्टेज के नीचे बैठकर बाबा केदार की 4×6 फीट की रंगोली बनानी पड़ी। पूरी रात की मेहनत के बाद, तेज हवा ने रंगोली को खराब कर दिया। फिर से रंगोली बनाई गई ।

सुबह, जब श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर रहे हेलीकॉप्टर की हवा से रंगोली का कुछ हिस्सा फिर उड़ गया, तब भी प्राची ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपने धैर्य और समर्पण से रंगोली को पूरा किया।

प्राची का मानना है कि उन्हें यह मौका मिलना ही बहुत सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, “कला के प्रति मेरी निष्ठा और धैर्य ने मुझे इस मुश्किल घड़ी में भी संभाला और मैंने हार नहीं मानी।”