चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। एक वेन्यू पर उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बनाया। अब तक कोई भी बल्लेबाज आईपीएल में ऐसा नहीं कर पाया है।
दरअसल, चिन्नास्वामी में विराट ने 3 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस लिस्ट में कोहली के बाद रोहित शर्मा का नाम है। आपको बता दें की रोहित ने वानखेड़े में 2295 रन जड़े हैं। इसके बाद इस लिस्ट में तीसरा नाम एबी डिविलियर्स का है, जिन्होंने चिन्नास्वामी में 1960 रन बनाए हैं।