Virat Kohli Statement : आईपीएल 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर बरस रहा है। विराट कोहली अब तक खेले गए मुकाबले में 650 से ज्यादा रन बना चुके हैं और अभी भी उनके फार्म बरकरार है। T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है।
कोहली की शानदार बल्लेबाजी होने के बावजूद भी उनकी तकनीक या उनके टैलेंट पर सवाल उठे हैं, इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने बल्ले से करारा जवाब दिया है। कोहली ने सीधे शब्दों में कहा कि मुझे किसी से अप्रूवल की जरूरत नहीं है या मैंने किसी से जाकर पूछा नहीं है कि मैच कैसे जीते जाते हैं।
आलोचकों पर बरसे कोहली
आईपीएल 2024 के टॉप रन स्कोरर विराट कोहली ने आलोचकों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, ‘मुझे रिएक्ट देने की जरूरत ही नहीं है। मुझे पता है मैं ग्राउंड पर क्या कर सकता हूं। उसके लिए मुझे किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है कि मैं कैसा खिलाड़ी हूं, मेरी क्या क्षमता है। मैंने कभी किसी से पूछा नहीं मैच कैसे जीता जाता है।
मैंने खुद से, हालातों को देख-देख के, फेल होकर सीखा है। तो ये बाई चांस नहीं होता। आप ने चलो एक (मैच) जीता दिया, दो जीता दिया, लेकिन इतने मैच अगर बार-बार आप वहां खड़े हों और जीत रहे हों, तो बाई चांस नहीं हो सकता। कोहली ने धोनी को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेश कहता हूं। किसी का बोलै और उस मोमेंट को जीना बहुत अलग होता है।
जैसे माही भाई के बारे में कितने लोग बोलते थे कि ये 20 ओवर तक क्यों लेकर जा रहे हैं या 50 ओवर तक मैच क्यों लेकर जा रहे हैं। कितने मैच उन लोगों ने खत्म किए। वो एक ही बंदा है उसे पता है मैं क्या कर रहा हूं. किसी को नहीं पता, उसको पता है और वो जिता रहा है। इसे कहते हैं करना। उनको पता है कि अगर मैं लास्ट ओवर तक मैच लेकर गया तो जिता दूंगा।