PM Kisan Yojana 2024 : पीएम किसान योजना के अन्तर्गत भारत देश के लाखों करोड़ों लोगों को 16 नम्बर की किस्ता का फायदा मिल चुका है। 28 फरवरी को प्रधान मंत्री मोदी ने किसानों के खातों में 16वीं किस्त को डाला गया था। अब मोदी जी के द्वारा किसानों के खातों में 17वीं किस्त (पीएम किसान योजना 17वीं 2024) को डालने का इंतजार है। और हर किसान को इस बात का इंतजार है की उसके खातें में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त कब तक आयेगी।
बेहद जरूरी जानकारी
किस्त जो हर महा कि आाखरी तारिख को मिल जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया की देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जुन के अंत में या जुलाई की शुरूआत में दी जायेगी। लेकिन इस बात का अभी कोई स्पष्टिकरण नहीं हुआ हैंकि अगली किस्त को किसानों के खातों में कब डाली जाएगी। सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई हैं। किस्त का लेट होने का मुख्य कारण आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बताया गया हैं।
गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कुछ समय पहले ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना की शुरुआत की गई थी, जिससे लाखों किसानों को फसल लगाने में बड़ी मदद मिली थी। बता दे कि इस योजना के तहत सरकार प्रदेश के किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता करती है। जिसके पैसे किश्त के रूप में हर चार महीने पर दो हजार रुपये दिए जाते है।