पटना: बिहार में अगले कुछ घंटों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को अलर्ट जारी किया है. बिहार के 20 जिलों के लिए यह अलर्ट दिन के 11:30 बजे तक के लिए जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में आंधी, गरज और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई है.
बिहार के जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, उनमें राजधानी पटना, मधुबनी, समस्तीपुर, वैशाली ,मुजफ्फरपुर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, शिवहर, सारण, दरभंगा, गोपालगंज, सीवान, दरभंगा, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा शामिल हैं. मौसम विभाग के अलर्ट के बीच कुछ इलाकों से बारिश और तूफान की भी खबरे हैं.