शिवपुरी : गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर शुक्रवार दोपहर एक भयानक हादसा हो गया, जब महाराष्ट्र से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी, जिससे बस में सवार 40 से अधिक यात्रियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर स्लीपर बस क्रमांक MH04GP0144 में अचानक आग भड़क उठी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई। बस में धुआं उठता देख यात्रियों ने तुरंत बस को रोक दिया और बाहर निकल गए।
पुलिस जांच में जुटी:
वहीं, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, कोलारस थाना पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग कैसे लगी और इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है।