Birth Certificate : अब घर बैठे मोबाइल से बनाए ‘जन्म’ प्रमाण पत्र, ऐसे करें अप्लाई

Shivani Rathore
Published on:

Online Birth Certificate Apply : देश में बढ़ती टेक्नोलॉजी के फायदे कई क्षेत्रों में देखने को मिल रहे है. इस कड़ी में जन्म प्रमाणपत्र से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जिसके मुताबिक अगर आपके घर में किसी बच्चे का जन्म हुआ है और आप उसका जन्म प्रमाणपत्र बनवाना चाहते है, तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है. दरअसल, अब आपको जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं है. अब आप घर बैठे ही अपने बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र को बनवा सकते है.

Online प्रक्रिया का करना का करना होगा पालन

घर बैठे जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा. उसके बाद ही आप ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त कर पाएंगे. हालांकि ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र को लेकर कई लोगों के मन में सवाल भी आते है कि यह घर बैठे बन भी पायेगा या नहीं? घर बैठे आएगा भी या नहीं ? या लोग सोचते है लिस्ट में नाम आएगा या नहीं? इन सभी सवालों पर सरकार ने विराम लगा दिया है.

जन्म के बाद 21 दिनों के भीतर बनवा ले

केंद्र सरकार के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आपको अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र उसके पैदा होने के बाद से आने वाले 21 दिनों के भीतर ही बनवाना अनिवार्य है. इसके लिए अपने नजदीकी आंगनबाड़ी जाए और जरुरी नियमों के बारें में जानकारी ले.

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यता होगी, जिससे आपके बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र तैयार किया जाएगा.

ये आवश्यक दस्तावेज जरुरी

  • अभिभावक का आधार कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • डिलीवरी के मुख्य दस्तावेज़।
  • अस्पताल की डिस्चार्ज रिपोर्ट।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • अभिभावक के हस्ताक्षर इत्यादि।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके इसके रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें।
  • ध्यान रहे अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आ रहे हैं तो अपने पंजीकरण को पूरा करें और आईडी/पासवर्ड प्राप्त करें।
  • जन्मप्रमाण पत्र के आवेदन हेतु अब आवेदन पत्र भरे।
  • अब मुख्य जानकारी के रूप में राज्य जिला ब्लाक इत्यादि का चयन करे।
  • आवेदन भरने के बाद दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर अपने आवेदन को सबमिट कर दें।
  • आवेदन के द्वारा दी गई जानकारी जांच के बाद सही मिलने पर आपको एक अप्रूवल मिल जाएगा।
  • इसके बाद अब कुछ दिनों में आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा, जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

(Disclaimer) : यह खबर nrcddp-org नामक एक वेबसाइट से ली गई है। Ghamasan.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।