दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पहली बार देश के सामने अपना सार्वजनिक पक्ष रखा और उनके साथ हुई बदसलूकी की पूरी आपबीती कहानी बताई गई. उन्होंने रोते -रोते कहा- “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी.”
उन्होंने कहा, “पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ. जिन लोगों ने मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं.” भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी जा रही प्रतिक्रियाओं पर उन्होंने कहा, “बीजेपी वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें.”