तीन दिवसीय मैंगो जत्रा का कल से होगा आगाज

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर। मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जाने वाला मेंगो जत्रा का आज शुक्रवार दिनांक 17 मई को सुबह 09 बजे से ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कन वाला कुआ पर आगाज होगा। मेंगो जत्रा आज से तीन दिन मतलब दिनांक 19 मई तक सुबह 09 से रात्रि 10 तक चलेगा। सभी आगंतुकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। मेंगो जत्रा इंदौर के अग्रणी ऑटो डीलर श्याम हौंडा मुख्य प्रायोजक है और मेंगो जत्रा में वाहन बुकिंग करने पर जत्रा विशेष छूट का फायदा दिया जाएगा ।

संस्था के सुधीर दांडेकर एवं राजेश शाह ने बताया कि 17 मई को सुबह 09 बजे के मुख्य आतिथी समाज सेवी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सह संपर्क प्रमुख विनय जी पिंगळे और वरिष्ठ उद्योगपति एवं समाज सेवी निरंजन भाई देसाई एवं उद्यमी निधि पमनानी के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ होगा।

समीर देशकुलकर्णी, दर्शन जागीरदार ने बताया कि 23 के करीब महाराष्ट्र (कोंकण – रत्नागिरी) के कृषक हापुस आम और अन्य उत्पाद लेकर पहुच गए है। मेंगो जत्रा की विशेषता यह रहती है कि उत्पादक सीधे ग्राहक को अपना माल विक्रय करते है। प्रतिवर्ष बढ़ते प्रतिसाद को देखते हुए कृषक इस वर्ष अच्छे से आपूर्ति हो सके इसलिए पर्याप्त मात्रा में आम लेकर आये है ।

इसके अलावा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था द्वारा नाम मात्र शुल्क पर ताजा आम काट कर वही चखने हेतु उपलब्ध कराया जाएगा।

तृप्ति महाजन एवं सुमेधा बावकर ने बताया कि इस वर्ष भी मराठी व्यंजनों की श्रृंखला एवं इंदौरी चाट चौपाटी का भी समायोजन किया गया है। इससे प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मेंगो जत्रा पूर्ण पारिवारिक वीक एंड मनोरंजक डेस्टिनेशन रहेगा।

परिसर में ही भरपूर टू व्हीलर एवं फ़ॉर व्हीलर निःशुल्क पार्किंग उपलब्ध रहेगी।