मुंबई के घाटकोपर में हुए होर्डिंग हादसे में इंदौर एअरपोर्ट के पूर्व डायरेक्टर भी चपेट में आए, हुआ दुखद निधन

Shivani Rathore
Published on:

मुंबई के घाटकोपर में जो होर्डिंग हादसा हुआ, उसकी चपेट में इंदौर एअरपोर्ट के पूर्व डायरेक्ट मनोज चंसोरिया भी आ गए और उनका दुखद निधन हो गया। उनकी कार भी होर्डिंग गिरने पर उसके नीचे दब गई।