इंदौर 16 मई, 2024। इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता भी प्रभावशील हुई। आदर्श आचरण संहिता के दौरान जिले में राजनैतिक एवं गैर राजनैतिक आयोजनों के लिए अनुमति लेना जरूरी किया गया। अनुमतियां जारी करने के लिए कलेक्टर कार्यालय में सिंगल विण्डों की स्थापना की गई। इस सिंगल विण्डों के माध्यम से आयोजकों को 24 घंटे के भीतर ही अनुमतियां जारी की गई। इससे आयोजकों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ा और समय पर अनुमतियां सहजता के साथ प्राप्त हुई।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक सिंगल विण्डों के माध्यम से कुल 1152 अनुमतियां राजनैतिक एवं गैर राजनैतिक आयोजनों के लिए दी गई। इसमें से विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 में 121, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 में 154, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-3 में 224, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 में 150, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 में 209, विधानसभा क्षेत्र राऊ में 156, देपालपुर में 12, विधानसभा क्षेत्र महू में 3 तथा विधानसभा क्षेत्र सांवेर में 28 अनुमतियां जारी की गई।