MP News : इंदौर के बेटमा के पास हुए हाइवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर सीएम डॉ. मोहन यादव, रमेश मेंदोला, जीतू पटवारी समेत कई बड़े तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। इस कड़ी में सीएम मोहन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि इंदौर जिले के बेटमा थानांतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में आठ अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना है। मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इंदौर जिले के बेटमा थानांतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में आठ अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 16, 2024
मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख
हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारवालों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि- मैंने जिला प्रशासन को हादसे में घायल के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।