MP News : मध्यप्रदेश में इन दिनों बाघ का आतंक लगातार जारी है. इस कड़ी में मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से इस वक्त एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आ रही है, जिसका वीडियो देख आपकी रुह कांप उठेगी. दरअसल, रायसेन जिले में एक खूंखार बाघ ने एक बुजुर्ग को अपना शिकार बना लिया और देखते ही देखते बुजुर्ग के शरीर का आधा हिस्सा खा भी गया.
इस घटना के बाद से आस-पास के इलाकों में बाघ की दहशत के साथ-साथ शख्स के शिकार की खबर से सनसनी फ़ैल गई है. बाघ का शिकार बने इस बुजुर्ग की उम्र 62 साल बताई जा रही है, जिसकी बॉडी के निचले हिस्से को बाघ ने खा लिया। फिलहाल मृतक बुजुर्ग की पहचान कर पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
बता दे कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद जब उसकी रिपोर्ट देखी गई तो उसमे भी बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग पर बाघ ने हमला कर उसको अपनी भूख का शिकार बनाया है. वहीं हमला करने वाले बाघ की तलाश की जा रही है. साथ ही इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए वन विभाग भी अलर्ट मोड में आ चूका है, ताकि ग्रामीणों को शिकार होने से बचाया जा सके.
मृतक के परिजनों को मिलेंगे 8 लाख
जानकारी के मुताबिक दिल दहला देने वाली इस घटना का शिकार बने बुजुर्ग के परिजनों को प्रशासन की तरफ से 8 लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. प्रशासन का कहना है कि इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय की स्थिति बन चुकी है. क्योंकि यह पहला मामला है जब रायसेन जिले में बाघ ने किसी इंसान को इस तरह से अपना शिकार बनाया हो.