इंदौर : इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ों के घोटाला मामला इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चों में है, हालाँकि मामले में अब तक कई बड़ी कार्रवाई हो चुकी है। वहीं, करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से चार नगर निगम के कर्मचारी भी शामिल हैं।
बता दें कि, इस मामले में मुख्य आरोपी नगर निगम के निलंबित इंजीनियर अभय राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है, जिससे इस मामले में पूछताछ चल रही है। इस पूरे मामले में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा है कि वे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और इस पूरे मामले को फास्ट ट्रैक में ले जाने के लिए हर संभव कानूनी मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि वे पुलिस और शासकीय अधिवक्ता को कोर्ट में पूरी मदद मुहैया कराएंगे। वहीं, महापौर ने अनुमान लगाया है कि इस पूरे घोटाले में करीब 125 करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम अपने स्तर पर भी मामले की बारीकी से जांच कर रहा है। यदि जांच में और भी कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध नल कनेक्शन भी मिला:
इसके अलावा, आरोपी अभय राठौर के घर पर अवैध नल कनेक्शन भी पाया गया है। नियमों के खिलाफ 4 इंची का यह कनेक्शन राठौर ने अपने घर में करवा रखा था और इससे वह प्राइवेट टैंकर बेचकर अवैध लाभ कमा रहा था।