लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, अगली किश्त में अब 1250 नहीं, मिलेंगे इतने हजार रुपए!

Shivani Rathore
Published on:

Ladli Bahna Yojna Update : मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. ऐसे में अगर आप भी लाड़ली बहना है, तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है. दरअसल, एमपी सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना की राशि को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक प्रदेश की लाड़ली बहनों को अगली किश्त के रूप में 1250 रुपए नहीं बल्कि 3 हजार रुपए मिलने की जानकारी सामने आ रही है.

पूर्व सीएम शिवराज ने की घोषणा

बता दे कि ‘लाड़ली बहना योजना’ में अंतर्गत मिलने वाली राशि में वृद्धि की जानकारी एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी है, जिन्होंने एमपी का मुख्यमंत्री रहते हुए इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के बाद से एमपी की लाखों बहने शिवराज सिंह चौहान को अपना भाई मानने लगी है, जो उनकी हर तरह की परेशानी में उनके साथ खड़े होते है और उनके काम को पूरा करने की सान्तवना भी देते है.

1250 रूपये की राशि बढ़कर होगी 3 हजार

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि -प्रदेश की बहनों आपको इस योजना के तहत मिलने वाली 1250 रुपए की इस राशि को बढ़ाकर अब जल्द ही 3 हजार रुपये कर दिया आएगा. गौरतलब है कि योजना की शुरुआत के समय बहनों को दी जाने वाली ये राशि मात्र 1 हजार रुपये थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया था.

जानकारी के मुताबिक़ ‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि बढ़ाने की घोषणा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए की. उसके द्वारा की गई इस घोषणा के बाद से ‘लाड़ली बहना योजना’ को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी है. कई लोगों के मन में इस दौरान यह भी सवाल आ रहा है कि आखिर यह ऐलान पूर्व सीएम ‘शिवराज’ ने क्यों किया? क्या शिवराज ही लाड़ली बहना योजना को आगे तक ले जाएंगे? इन सवालों के बीच राशि बढ़ाने की जानकारी से बहनों के चेहरे खिल उठे है.