लोकसभा चुनाव के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंदौर पुलिस की अभिनव पहल

Deepak Meena
Published:
लोकसभा चुनाव के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंदौर पुलिस की अभिनव पहल

इंदौर : लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा तकनीकी स्तर पर भी नवाचार किये गए हैं। इसी क्रम में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की बेहतर मॉनिटरिंग हेतु एक एंड्राइड ऐप डिजाइन की गई है।

उक्त एप के माध्यम से अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान इंदौर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त पोलिंग बूथ/सेक्टर पर तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के कॉन्टेक्ट नम्बर्स को प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही उक्त ऐप में एक फीचर दिया गया है जिसके द्वारा किसी पोलिंग बूथ की लोकेशन को गूगल मैप पर देखा जा सकता है।

ऐप के एक अन्य फीचर में किसी पोलिंग बूथ में किसी समय पर मतदाताओं की लगी लाइन की क्या स्थिति है, इसे भी देखा जा सकता है। इस प्रकार उक्त ऐप्प के माध्यम से इंदौर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और इंतजामो पर बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग की जा रही हैं।