Lok Sabha Election 2024 : एमपी में लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। ऐसे में स्वच्छ सिटी के नाम से मशहूर इंदौर में वोटिंग प्रतिशत इस बार पहले के मुकाबले काफी कम नजर आ रहा है। ऐसे में इंदौरवासियों ने शहर के मतदाताओं के लिए एक अनोखी पहल का प्रयास किया, जिसके अंतर्गत मतदाताओं को ‘उंगली दिखाई, फ्री में पोहा जलेबी’ खाओं का वादा किया गया।
बता दे कि इंदौरवासी पोहा-जलेबी को काफी पसंद करते है, इसी को देखते हुए इंदौर की सबसे फेमस चाट-चौपाटी 56 दुकान पर इस पहल को चलाया गया। इस दौरान 56 दुकान पर फ्री में पोहा जलेबी खाने वाले मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने बड़े ही चाव के साथ इस पसंदीदा नाश्ते का आनंद लिया और अपना मतदान किया।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पिछले तीन चरणों के दौरान एमपी में इस बार वोटिंग प्रतिशत कम हुआ है। इसी को देखते हुए इंदौर में इस पहल का आगाज किया गया, जो मतदाताओं को काफी पसंद आ रहा है। इस अनोखे प्रयास के तहत वोटर्स को नाश्ते में पोहा-जलेबी दी जाएगी, जिसके लिए उन्हें बस स्याही लगी उंगली दिखाना होगा। इससे स्पष्ट भी हो जाएगा कि कितने लोग मतदान कर चुके है।
56 दुकान संगठन की पहल ने वोटर्स का दिल जीता
56 दुकान संगठन की इस पहल ने वोटर्स का दिल जीत लिया। उन्होंने बताया कि इस पहल की शरुआत अलसुबह से ही शुरू कर दी गई थी, जिसको लेकर सुबह 7 बजे से ही बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की काफी भीड़ देखि गई, यहीं भीड़ बाद में फ्री में नाश्ता करने के लिए शहर के 56 दुकान पर पहुंची और नाश्ते का लुफ्त उठाते हुए नजर आए।