दिल्ली सरकार का आदेश, समर वेकेशन में ऑनलाइन क्लास ना लगाए निजी स्कुल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 21, 2021

दिल्ली में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद भी कुछ प्राइवेट स्कूल किसी न किसी तरह रोजाना ऑनलाइन टीचिंग करवा रहे हैं,  राज्य के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने निजी स्कूलों को निर्देश दिया कि सरकारी स्कूलों की तरह गर्मियों की छुट्टियों की उक्त अवधि में सभी ऑनलाइन और सेमी-ऑनलाइन टीचिंग और लर्निंग संबंधी एक्टिविटी निलंबित रहेंगी.


शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालात के मद्देनजर सोमवार को गर्मियों की छुट्टियां तय समय से पहले करने की घोषणा की थी, इससे पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश 11 मई से तीन जून तक होना था.