सीहोर: देवीधाम सलकनपुर में शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल 6 महीने के बच्चे व्योम पांडे ने भी इलाज के दौरान भोपाल में दम तोड़ दिया। व्योम उसी परिवार का सदस्य था जो मुंडन संस्कार कराने सलकनपुर आया था।
हादसे की दर्दनाक कहानी:
भोपाल के चौकसे नगर निवासी 12 लोग टवेरा गाड़ी में सवार होकर मोहित पांडे के बेटे व्योम का मुंडन संस्कार कराने सलकनपुर आए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद, परिवार देर शाम करीब 6 बजे वापस लौट रहा था। तभी, भैरव घाटी पर गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
इस हादसे में गाड़ी में आगे बैठे राजेंद्र पांडे (70), शारदाप्रसाद पांडे (65) और चालक लक्ष्मीनारायण (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ऊषा पांडे, पुष्पलता पांडे और अर्पणा पांडे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल 5 अन्य लोगों का इलाज बुदनी के निजी अस्पताल में चल रहा है।