‘आप लेट हो गए..’ कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से भी लगा झटका, मोती सिंह पटेल की याचिका खारिज

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: May 10, 2024

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा किए गऐ दलबदल के बाद कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है। शीर्ष आदलत ने कांग्रेस की उस विशेष अनुमति याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें मोती सिंह पटेल को चुनाव में भाग लेने की अनुमति देने की मांग की गई थी। खबर के अनुसार कोर्ट ने कहा कि डाक मतपत्र के जरिए वोटिंग हो चुकी है, ऐसे में चुनाव में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती।


गौरतलब है कि इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने आखिरी दिन नामांकन वापस ले लिया था। जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। इस घटनाक्रम के बाद इंदौर में कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नही बचा। हालांकि कांग्रेस के डमी उम्मीदवार के तौर पर मोती सिंह ने पर्चा भरा था, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था।