थैलीसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप इंदौर ने डॉ रजनी भंडारी के नेतृत्व में और डॉ प्रीति मालपनी के मुख्य आतिथ्य में चाचा नेहरू हॉस्पिटल में 8 मई को थैलीसीमिया डे पर एक कैम्प आयोजित किया गया, इसमें 50 बच्चों ने भाग लिया, ग्रुप की संध्या पंचायती और प्रेरणा शेन्तरे ने बच्चों को मनोरंजक खेल खिलाए और विजेताओं को उपहार भी दिये।
इस अवसर पर सभी 50 बच्चों को भोजन के पैकेट और लंच बॉक्स भी वितरित किए गए। हॉस्पिटल को दस चेयर्स भी ग्रुप द्वारा भेट की गई। डॉ मालपानी जी ने बोन मैरो ट्रांस्प्लांट के बारे में जानकारी दी। डॉ रजनी भंडारी ने सभी को रक्त जाच करवाने की आवश्यकता बताते हुए उनको शपथ भी दिलवाई और समस्त स्टाफ का सम्मान किया। ग्रुप की पूर्णिमा राउत चन्दा शर्मा सीमा कोटेस्थेन फ़िरदौस नाहिद कांता अग्रवाल पदमा विजयवर्गीय सुनीता सक्सेना उपस्थित थी।