पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। कुलगाम में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर किया है। सूत्रों की मानें तो इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चीफ बासित अहमद को भी मार गिया है। बता दें बीते कुछ दिन पहले भारतीय वायुसेना के दो वाहनों पर आतंकवादी हमले में एक जवान शहीद हो गया था। इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है।
वायुसेना के काफिले में हुए हमले का आरोपी खुफिया एजेंसियों ने लश्कर-ए-तैयबा के विदेशी आतंकवादी अबू हमजा के नेतृत्व में आतंकवादियों को माना था। अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने एके असॉल्ट राइफलों के अलावा अमेरिका निर्मित एम 4 कार्बाइन और स्टील की गोलियों का भी इस्तेमाल किया।
दो आंतंकियों के स्केच जारी, 20 लाख का इनाम भी
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले के मामले में पुलिस ने अब तक 20 लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही सेना ने सोमवार को दो पाकिस्तानी आतंकियों के स्केच जारी किए और इनकी सूचना पर 20 लाख का इनाम घोषित किया। अधिकारियों ने 4 मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर संपर्क कर जानकारी साझा कर सकते हैं।