यूपी की योगी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रदेश में शनिवार और रविवार को सभी दुकाने बंद रहेगी.
वहीं जिन जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहां हर दिन रात्रि 08 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी. इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा.
यूपी सरकार ने अपने निर्देश में अपील की है कि जहां तक जरूरी हो, घर से बाहर न निकलें, त्योहार घर पर ही मनाएं, निकलें तो मास्क जरूर लगाएं.