करोड़ों की संपत्ति के मालिक है पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, एक कथा के लिए मात्र इतने रूपये लेते है फीस

Share on:

Indore News : धर्म के प्रति तेजी से बढ़ती जा रही आस्था के बीच बाबा बागेश्वर धाम सरकार के नाम से अपनी अलग पहचान बना चुके पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अपनी कथाओं के जरिये लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे है. इन दिनों पंडित धीरेन्द्र शास्त्री स्वछता का पंच लगा चुकी क्लीन सिटी इंदौर में अपनी श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कर रहे है.

कनकेश्वरी गरबा परिसर में चल रही है कथा

आपको बता दे कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की यह श्रीमद् भागवत कथा इंदौर के कनकेश्वरी गरबा परिसर में आयोजित की गई है, जहां लाखों की संख्या में बाबा के भक्त अपनी परेशानियों को लेकर पहुँच रहे है. बीतें दिनों ज्ञात हो कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा सुनने पहुंची एक महिला ने अंदर प्रवेश नहीं मिल पाने के कारण अपने हाथ ही नस काट ली थी, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में रैफर किया गया था.

दिव्य दरबार में बाबा ने बताई भक्तो की परेशानी

बता दे कि इंदौर में भागवत कथा के दौरान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार गुरुवार 2 मई को लगाया गया, जिसमें बाबा ने बिना कुछ सवाल किए पर्ची पर भक्तों की सारी परेशानियां सुना दी और उनको कई परेशानियों के समाधान भी पर्ची पर लिख कर दिए. इसमें कई भक्त ऐसे भी थे जो सिर्फ बाबा के दिव्य दरबार में हिस्सा लेने के लिए इंदौर पहुंचे है.

करोड़ों की संपत्ति के मालिक है पंडित धीरेन्द्र शास्त्री

आपको जानकार हैरानी होगी कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री करोड़ों की संपत्ति के मालिक है. उनके पास घर, मकान, बंगले से लेकर कई महंगी कारे भी है. उनकी संपत्ति की बात अगर हम करें तो उनके पास लगभग 19 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. यहीं कारण है कि वह कथा करने के लिए बहुत कम फीस लेते है.

मात्र इतने रुपये लेते है एक कथा के..

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री दूसरे पंडितों की तरह लाखों रुपये नहीं लेते बल्कि वह एक कथा करने के मात्र डेढ़ से दो लाख रुपये ही चार्ज करते है. उनकी यह फीस भी वह कई जगहों पर दान में दे देते है, जिससे आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे गरीबों की मदद की जा सके. उनका कहना है कि -कथा के माध्यम से पैसे कमाना मेरा मकसद कतई नहीं है. मैं कभी भी कथा के लिए 50 लाख नहीं मांगता, जिसकी जैसी शृद्धा भक्ति होती है वह वैसा दान कर सकता है.