कोविशील्ड विवाद के बीच वैक्सीन सर्टिफिकेट से PM मोदी की तस्वीर गायब, मचा बवाल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई वजह

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: May 2, 2024

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड वैक्सीन के प्रमाणपत्र से पीएम मोदी की तस्वीर हटवा दी है। इन सर्टिफिकेट पर अब पीएम की तस्वीर नही दिखाई देगी। बता दें इससे पहले इन प्रमाणपत्रों पर पीएम मोदी दिखाई पड़ते थे। अब उसकी जगह एक लाइन डाल दी गई है। जिसमें लिखा है। एक साथ, भारत कोविड-19 को हरा देगा ।


कोविशील्ड विवाद के बाद एक्शन
दरअसल यूके की अदालत में वैक्सीन निर्माता एस्ट्राजेनेका की एंट्री के बाद, कोविशील्ड से रेयर साइड इफेक्ट्स में खून के थक्के जमना और हार्ट अटैक होना शामिल है। इस नए जानकारी के सामने आने के बाद काफी लोग अपना सर्टिफिकेट चेक कर रहे थे। इसी बीच पीएम मोदी की तस्वीर को हटाया गया है।

वहीं इस खबर से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। कई लोग पीएम मोदी को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि साइडइफेक्ट्स सामने आने के बाद पीएम मोदी की तस्वीर को हटाया गया है। हालांकि, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि मौजूदा लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने की वजह से सर्टिफिकेट से तस्वीर को हटा दिया गया है।

हालांकि इससे पहले भी टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर मोदी की तस्वीर शामिल करने विवाद हो गया था। जो केरल उच्च न्यायालय तक पहुंच गया था. न्यायमूर्ति पीवी कुन्हिकृष्णन ने इस तर्क के जवाब में टिप्पणी की थी कि अन्य देशों में जारी किए गए प्रमाणपत्रों में निर्वाचित नेताओं की तस्वीरें नहीं होती हैं, उन्हें अपने प्रधानमंत्रियों पर गर्व नहीं हो सकता है, हमें अपने प्रधान मंत्री पर गर्व है।