Video: CM मोहन यादव ने शिप्रा में लगाई डुबकी, नदी में गंदगी को लेकर कांग्रेस ने उठाए थे सवाल

ravigoswami
Published on:

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिप्रा में गंदगी को लेकर सवाल उठाने वालों पर करारा जवाब देते हुए डुबकी लगाई है। इसके साथ ही सीएम ने शिप्रा में डुबकी लगाकर लोगों को संदेश भी दिया है। बता दें पिछले दिनों कांग्रेस के लोकसभा प्रत्‍याशी महेश परमार शिप्रा नदी में गंदगी का हवाला देते हुए नदी में उतरे थे और पानी का आचमन भी किया था।

वहीं स्‍नान के बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत की , उन्होनें कहा कि यहां पंचकोशी यात्रा आरंभ हो रही है। भाजपा सरकार के कार्यों के कारण ही पूरे वर्ष नदी का जल मिल रहा है। इस दौरान मोहन यादव ने शिप्रा नदी की पवित्रता पर सवाल उठाने वालों पर हमला बोला और कहा कि ऐसे लोग मां शिप्रा की पवित्रता कायम रहने दें।

गौरतलब है कि मोक्षदायिनी शिप्रा नदी शुद्धि‍करण का मुद्दा हमेशा से सवालों के घेरे में रहा है। वहीं लोकसभा चुनाव में और ज्यादा गरमा गया है। बीते सप्ताह रामघाट पर पानी की पाइप लाइन फूटने और सीवेज चौंबर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी शिप्रा नदी में मिल गया था। इसके बाद कांग्रेस इस मुद्दे पर आक्रामक हुई थी।

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेश परमार ने नदी में डुबकी लगाकर भाजपा को घेरा था। उन्‍होंने आरोप लगाया था कि अरबों रुपया खर्च करने के बाद भी नदी के ये हाल हैं। तब भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने इसे नौटंकी करार दिया था। गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन आए। वे शिप्रा नदी पर पहुंचे और डुबकी लगाई।