स्मार्ट यातायात का वादा कर भूल गए वादा करने वाले – डॉ अक्षय बम
इंदौर । इंदौर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ अक्षय कांति बम ने कहा है कि यातायात की बदहाली के कारण इंदौर के नागरिको के 2 लाख घंटे रोज बर्बाद होते हैं । नागरिकों को यातायात की समस्या से मुक्ति दिलाने की दिशा में कोई काम नहीं किया गया है। डॉ बम आज यहां शहर में अलग-अलग स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों से चर्चा कर रहे थे । उन्होंने कहा कि सुबह से लेकर रात तक शहर के अलग-अलग क्षेत्र में यातायात जाम होने की स्थिति बनती है । इस जाम में 15 लाख लोग रोज फंसते हैं । वाहन चालक और वाहन में सवार व्यक्तियों को यातायात जाम से निकलने और अपने मुकाम तक पहुंचने में भारी संघर्ष करना पड़ता है । इन नागरिकों के हर दिन 2 लाख घंटे यातायात जाम के कारण बर्बाद होते हैं । यह अवधि 68 साल के बराबर होती है ।
उन्होंने कहा कि पूर्व के चुनाव में स्मार्ट यातायात व्यवस्था देने का वादा शहर के नागरिकों से किया गया । वादा करने वाले अपने वादे को भूल गए । शहर के नागरिक यातायात की समस्या से हर दिन दोनों हाथ करने के लिए मजबूर है । डॉ बम ने आज गांधी भवन में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के वार्ड क्रमांक 59 के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया । इस सम्मेलन में क्षेत्र के पूर्व विधायक अश्विन जोशी और कांग्रेस नेता पिंटू जोशी, अरविंद बागडी मौजूद थे । प्रेस बिटेरियम चर्च मसीही मंदिर छावनी में सभी से स्नेह भेंट कर चर्चा की। उन्होने जानकी नगर में जैन संघ के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर समाजजनों से बातचीत की ।