कमलनाथ ने मोहन सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप, कहा- BJP कर रही झूठ का प्रचार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 27, 2024

भोपाल : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। बता दें कि, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीट जितने के लिए पार्टी के नेताओं द्वारा जमकर मेहनत की जा रही है। इतना ही नहीं जनता के बीच नेता पहुंच रहे हैं और अपनी टीम के आगामी विजन के बारे में जनता को बता रहे हैं।


इतना ही नहीं इस बीच आरोप प्रत्यारोप को दौर भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए हैं। कमलनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने जो वादे किए थे, उसे तत्काल पूरा करके जनता को राहत दी जाएं।

कमलनाथ ने एक्स पर लिखा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान तत्कालीन बीजेपी सरकार ने गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने और लाड़ली बहनों की राशि बढ़ाकर 3000 रुपये करने के वादे किए। पूरे प्रदेश में होर्डिंग, वॉल पेंटिंग और अखबारों के पहले पन्ने पर खूब विज्ञापन छपवाये। जनता के खून पसीने की कमाई से अपने झूठ का जमकर प्रचार किया।

उन्होंने कहा, आज चुनाव को 4 महीने से अधिक बीत जाने के बाद भी न तो जनता को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है और न ही लाड़ली बहनों को 3000 रुपये महीने मिल रहे हैं। कमलनाथ ने आगे लिखा इसी तरह से बीजेपी ने किसानों से झूठ बोलकर गेंहू का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल और धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल करने की भी बात थी, लेकिन यहां भी किसानों से केवल ठगी ही हुई है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, उसे तत्काल पूरा कर जनता को राहत दें। वर्ना जनता अब सड़कों पर उतरकर बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करने वाली है।