MP : कांग्रेस छोड़ BJP में आए छिंदवाड़ा के महापौर का हुआ मोहभंग, महज 18 दिनों में फिर की घर वापसी

ravigoswami
Published on:

लोकसभा चुनाव के पहले देशभर में नेताओं का सुविधानुसार दलबदल का दौर जारी है। इस बीच मध्यप्रदेश में अलग तरीके का मामला सामने आया है। जहां कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम आहके का मोहभंग हो गया और यू-टर्न लेकर फिर घर वापसी कर ली है। साथ ही एक वीडियो संदेश भी जारी किया और फिर से नकुलनाथ के समर्थन का ऐलान कर दिया है।

वहीं पार्टी में वापसी करने के बाद महापौर ने कहा कि मैं जब से भाजपा मेंगया, घुटन महसूस कर रहा था। इसलिए अब मैं फिर से क्षेत्र का विकास करने वाले नेता का साथ दूंगा। उन्होनें कहा कि मुझे लग रहा था विक्रम तुम गलत कर रहे हो, तुम उस इंसान के साथ गलत कर रहे हो जिसने छिंदवाड़ा का विकास किया, छिंदवाड़ा के लोगों की मदद की और हमेशा करते आए हैं,

इस दौरान वीडियो संदेश में कहा कि साथियों जीवन में राजनीति करने के अवसर बहुत आएंगे, भविष्य में मेरे साथ क्या होगा मुझे अंदाजा नहीं है। क्योंकि मुझे भी उन्होंने कहां से कहां पहुंचाने का काम किया। छिंदवाड़ा का काम किया। हालांकि अब यह आपको सोचना होगा, इसकी असली वजह क्या है।