छिंदवाड़ा में कोरोना बेकाबू, कांग्रेस के छह विधायक दो दिन से धरने पर

Akanksha
Published on:
congress

 छिंदवाड़ा में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच, कांग्रेस के छह विधायक और एक पूर्व मंत्री गांधी प्रतिमा के नीचे दो दिनों से धरने पर बैठे हैं। इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, जामई विधायक सुनील उईके, चौरई विधायक सुजीत चौधरी, अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, पांढुर्णा विधायक नीलेश उईके, सौसर विधायक विजय चौरे और परासिया विधायक सोहन बाल्मीकि सहित कांग्रेस कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं.

जुन्नार देव विधायक सुनील उईके ने जिला प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि किसी राजनैतिक फायदे के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए अहिंसा के प्रतीक गांधी प्रतिमा के पास अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं, विधायको को मनाने पहुंचे अफसरों से कहा है कि जब तक व्यवस्थाएं नहीं सुधरेंगे प्रदर्शन जारी रहेगा, विधायकों का आरोप है कि कोरोना संक्रमण से जिले में ज्यादा मौतें हो रही हैं, लेकिन सरकारी आंकड़ों में यह संख्या काफी कम है. प्रशासन जल्दी से जल्दी जिले के स्वास्थ्य संबंध हालत में सुधार नहीं करेगा तो हम लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर जनता के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे

पिछले दिनों मंत्री अरविंद भदौरिया ने जिला प्रशासन के अफसरों को मीटिंग लेकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्थानीय कांग्रेस विधायकों ने आपदा में साथ देने का वादा किया था, शनिवार को छिंदवाड़ा के विधायकों ने कहा कि प्रभारी मंत्री सिर्फ उस दिन चिकनी चुपड़ी बाते करके गए। जमीनी हालत लगातार खराब हो रहे हैं। मौजूदा परिस्थिति से निपटने में जिला प्रशासन नाकाम नजर आ रहा है.