‘BJP की गारंटी यानी महंगाई की गारंटी’ बेटे नकुलनाथ के चुनाव प्रचार में बोले पूर्व CM कमलनाथ

Shivani Rathore
Published on:

Lok Sabha Election 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के कमर कस ली है. पार्टी दलों के सभी नेता-राजनेता चुनाव-प्रचार में इन दिनों जी-जान लगाकर जुटे हुए है। इस बीच कमलनाथ को बीजेपी पर कड़ा हमला करते हुए देखा गया। जी हां, आपको बता दे कि चुनावी प्रचार को लेकर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता कमलनाथ आज छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव विधानसभा के ग्राम नवेगांव पहुंचे। जहां उन्होंने अपने बेटे नकुलनाथ के लिए जमकर चुनाव प्रसार किया और जनता को सम्बोधित किया।

इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि- बीजेपी कहती हैं गारंटी है लेकिन गारंटी तो उनकी सिर्फ महंगाई की है। ये कुछ भी देंगे तो महंगाई बढ़ाएंगे। आज पेट्रोल-डीजल का भाव क्या है। यह सच्चाई आप लोगों के सामने है। हम चाहते हैं कि किसानों के साथ न्याय हो। गेहूं मूल्य को लेकर BJP क्या कहती है और क्या मिलता है? भारतीय जनता पार्टी की हर बात झूठ होती है।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को एक बार फिर मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने छिंदवाड़ा सीट से बंटी विवेक साहू को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। फिलहाल यह सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए ‘नाक’ (गुस्सा) का सवाल बनी हुई है।

जिसके पीछे का कारण पिछले आम चुनाव में छिंदवाड़ा एकमात्र ऐसी सीट थी जहां भाजपा जीत हासिल नहीं कर पाई थी। वहीं दूसरी और पहले की तरह इस बार भी जीत हासिल करने के लिए कमलनाथ ने बेटे नकुलनाथ के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक डाली है।