MP किसानों को बड़ी राहत! बेमौसम बारिश से फसल नुकसान की भरपाई करेगी मोहन सरकार

Shivani Rathore
Published on:

MP News : भीषण गर्मी के बीच मौसम के बदले मिजाज ने एमपी किसानों की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, एमपी में पिछले 2 4 दिनों से कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होते हुए देखी गई, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा करते हुए किसानों को राहत की सांस दी है। मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में बारिश से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई मोहन सरकार करेगी।

इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई से मिली है, जिसमे ‘X’ हैंडल पर ट्ववीट कर बताया गया है कि मुख्यमंत्री एमपी के किसानों को राहत देते हुए नुकसान हुई फसल की भरपाई करेंगे। उन्होंने कहा कि- राज्य में असामयिक बारिश से फसल को हुआ नुकसान हमारे लिए गंभीर मामला हैं। मैंने हालात का संज्ञान लिया है और इस संबंध में राज्य के अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है। हमने इस संबंध में चुनाव आयोग को लिखा है।’ मुआवजा देना होगा तो देंगे; किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए जो भी कदम उठाने होंगे हम उठाएंगे।”