‘यह चुनाव सांसद चुनने का नहीं, बल्कि मजबूत सरकार बनाने का है’ बंगाल के जलपाईगुड़ी में बोले PM मोदी

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 7, 2024

इस वक़्त देश में हर तरफ चुनावी माहौल है। इसी बीच आज रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे है। इससे पहले पीएम मोदी ने आज बिहार के नवादा में रैली की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर खूब हमला किया।

‘यह चुनाव सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव सांसद चुनने का नहीं है, यह मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है। केंद्र सरकार जितनी मजबूत होगी, दुनिया का भारत पर भरोसा उतना ही मजबूत होगा। यहां अधिक निवेश आएगा, कारखाने लगेंगे। भाजपा सरकार ने उत्तर बंगाल में जी-20 बैठक का आयोजन किया ताकि यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय पर्यटन तक पहुंच सके।

‘माताओं-बहनों पर कितने अत्याचार हुए’

इसके साथ पीएम मोदी ने TMC पर हमला करते हुए कहा है कि हर पोलिंग बूथ पर टीएमसी की जमानत जब्त होनी चाहिए। जब केंद्रीय जांच एजेंसियां यहां आती हैं, तो टीम एसी उन पर हमला करती है और दूसरों से भी ऐसा करवाती है। यह पार्टी कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी है। संदेशखाली में क्या हुआ, यह पूरा देश जानता है। माताओं-बहनों पर कितने अत्याचार हुए। हालात ऐसे हैं कि हर मामले में कोर्ट को दखल देना पड़ रहा है।