Shivpuri Kidnapping Case: इंदौर में मिली लापता छात्रा, विदेश जाने के लिए रची थी अपहरण की झूठी कहानी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 3, 2024

इंदौर : मध्यप्रदेश के शिवपुरी की लापता छात्रा को इंदौर क्राइम ब्रांच ने बरामद कर लिया है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि छात्रा ने विदेश जाने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची थी। बता दें कि, छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी और 7 दिन पहले ही इंदौर में एक कमरा किराए पर लिया था।


बताया जा रहा है कि, मुखबिर से सूचना मिलने पर इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्रा और उसके मित्र हर्ष को खुड़ैल थाना शिवाजी वाटिका से पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार, मामले का खुलासा होने पर दोनों अमृतसर भाग गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां भी ढूंढ निकाला।

इससे पहले, कोटा में भी एक समान मामला सामने आया था, जहां 30 लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस की जांच में यह भी झूठा निकला। वहीं कोटा शहर पुलिस अधीक्षक कोटा डॉ। अमृता दुहन ने बताया था कि 18 मार्च 2024 को शाम को शिवपुरी पुलिस ने सूचना दी की कोटा की एक छात्रा का अपहरण हो गया है और 30 लाख की फिरौती मांगी गई है।

उन्होंने बताया था कि पिता के मोबाइल पर इस तरह के मैसेज हैं, उसके बाद तत्काल कोटा पुलिस एक्शन में आई और टीमें गठित कर फोन लोकेशन, आम सूचना और अन्य संसाधनों के माध्यम से छात्र की तलाश शुरू की गई। शिवपुरी की छात्रा मामले में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राजस्थान के सीएम से बात करते हुए छात्रा को सही सलामत घर पहुंचाने की बात कही थी।