कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका! बॉक्सर विजेंदर सिंह BJP में हुए शामिल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 3, 2024

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में मची भगदड़ के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दे कि बॉक्सर विजेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए विजेंदर भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी पार्टी को ज्वाइन किया.

बता दे कि बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने ट्विटर अपने (X) हैंडल पर एक लाइन का पोस्ट किया था, जिसके बाद से कई तरह की अटकलें तेज होती हुई नजर आ रही थी. उनका यह पोस्ट लोकसभा चुनाव को लेकर बहुत कुछ बताना छह रहा था. इस पोस्ट में विजेंदर सिंह ने लिखा, ‘जनता जहां चाहे, मैं तैयार हूं.’

पार्टी में शामिल होते ही बॉक्सर विजेंदर सिंह ने मोदी सरकार की तारीफ़ की और बोले- मोदी सरकार में खिलाडियों का मान बढ़ा. मेरी पार्टी में वापसी ऐसा लग रहा है, जैसे घर मे वापसी हुई हो. बीजेपी राज में देश-विदेशो में भी मान सम्मान बढ़ा है.