पूर्व CM शिवराज के बेटे कार्तिकेय की दरियादिली, एक्सीडेंट में घायल युवक को अपनी गाड़ी से भिजवाया अस्पताल, देखें VIDEO

srashti
Published on:

 

प्रदेश के सुल्तानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। आज बुधवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार की जान बचाई है।

जब कार्तिकेय सिंह चौहान आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सुल्तानपुर जा रहे थे उस दौरान उन्होंने सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार को अपनी कार में बिठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई। शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बेगमगंज जा रहे थे, तभी सुल्तानपुर बेगमगंज के रास्ते में एक बाइक सवार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी थी।

 

टक्कर किसने मारी ये अभी तक साफ़ नहीं हुआ है। हालांकि, इसकी जांच पुलिस के दवारा की जा रही है। मगर कार्तिकेय सिंह चौहान ने दरियादिली दिखाकर रास्ते में बाइक सवार को घायल देखकर उन्होंने उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल में भिजवाया और सही समय पर अस्पताल पहुँचाया। जिसके चलते उनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है।