अस्पताल गुणवत्तापूर्ण बेहतर सेवायें कम खर्च पर देगा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 16, 2021

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ‘नर्मदा अपना हॉस्पिटल’ कोरोना संकट के इस दौर में जनता को गुणवत्तापूर्ण तथा बेहतर सेवाएँ कम खर्च पर उपलब्ध कराएगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में शासकीय अस्तपतालों के साथ ही निजी अस्पतालों का योगदान भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। संकट की इस घड़ी में जनता को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराएँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि छतरपुर में मेडिकल कॉलेज भी शीघ्र खुलेगा। इसे पूर्व में सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘नर्मदा अपना हॉस्पिटल” छतरपुर का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस अवसर पर नर्मदा हेल्थ ग्रुप के निदेशक डॉ. राजेश शर्मा उपस्थित थे।

‘नर्मदा अपना हॉस्पिटल” में बिस्तरों की संख्या 58 है, जिसमें 18 आई.सी.यू. बेड्स हैं। अस्पताल में सी.टी. स्केन, सोनोग्राफी सहित आपातकालीन सभी सेवाएँ उपलब्ध हैं।