उज्जैन भस्म आरती हादसा : PM मोदी ने की CM मोहन यादव से बात, जाना सभी घायलों का हाल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 25, 2024

उज्जैन : आज होली के दिन सुबह-सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सोमवार की सुबह गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाने से आग फैल गई। बता दें कि, इस हादसे में घटना स्थल पर मौजूद पंडे-पुजारी और श्रद्धालु समेत कुल 14 लोग झुलस गए।


इस हादसे के बाद तत्काल सभी घायलों का इलाज के लिए ले जाया गया।फ़िलहाल सभी का उपचार चल रहा है। इस हादसे के बाद CM मोहन यादव खुद घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। इतना ही नहीं अब खबर आ रही है कि, हादसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CM डॉ. मोहन यादव से कॉल पर बात की।


उज्जैन की घटना को लेकर PM मोदी ने सीएम से बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने CM से फोन कॉल पर उज्जैन घटना की जानकारी ली। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने पीएम को बताया कि भगवान महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुए हादसे से प्रभावित घायल लोगों का इलाज इंदौर और उज्जैन में चल रहा है।

इतना ही नहीं CM ने खुद घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे थे। CM ने बताया कि घायल लोगों के बेहतर उपचार पर ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।