Ujjain Fire In Mahakal Temple : उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान अलसुबह हुए भीषण आग हादसे में कई लोगों के झुलसने की खबर सामने आई है. वहीं आग हादसे को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिए गए है. इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि जिस समय उज्जैन के मंदिर में यह आगजनी हुई उस समय मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे वैभव और बेटी आकांक्षा मंदिर के नंदी हॉल में ही मौजूद थे. वहीं अचानक लगी इस भयावह आग का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे.
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान होली का पर्व मनाया जा रहा था तभी अचानक गर्भ ग्रह में आग लग गई जिससे 14 लोग घायल हो गए वीडियो वायरल pic.twitter.com/lVuVKWtJf5
— Ajay Patwa (@ajayp9303035359) March 25, 2024
गुलाल फेंकने से भड़की आग
बताया जा रहा है कि भस्म आरती करते हुए भक्त समेत नंदी हॉल में कई पुजारी पंडा भी मौजूद थे. इसी दौरान पीछे से गुलाल उड़ाने से आग भड़क गई और 14 लोग इस आग की लपेट में झुलस गए. आगजनी में हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं कुछ गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया है.
CM मोहन यादव जाएंगे इंदौर
हादसे में घायल हुए पीड़ितों का हाल जानने के लिए सीएम मोहन यादव भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हो चुके है. यहां इंदौर स्थित अरविन्दों हॉस्पिटल में घायलों का हाल जानेंगे. बता दे कि आग के मामले में संज्ञान लेते हए गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से महाकालेश्वर मंदिर में हुई घटना की जानकारी ली.
घटना में हुए घायलों के नाम आए सामने
घटना में हुए घायलों के नाम सामने आ गए है, जिसमें सत्यनारायण सोनी, चिंतामण, रमेश, अंश शर्मा, शुभम, विकास, महेश शर्मा, मनोज शर्मा, संजय, आनंद, सोनू राठौर, राजकुमार बैस, कमल, मंगल शामिल हैं.