होली-रंगपंचमी पर हुड़दंगियों की खेर नहीं, पुलिस की रहेगी पैनी नजर, नशे में गाड़ी चलाई तो वाहन होगा जब्त

Deepak Meena
Published on:

इंदौर में होली के त्यौहार के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए यातायात प्रबंधन पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। बाजारों में एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से लोगों को व्यवस्थित पार्किंग और नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

वहीं, धुलेंडी और रंगपंचमी के दिन, यातायात पुलिस प्रमुख मार्गों और चौराहों पर ब्रीद एनालाइजर और बाडी वार्म कैमरे के माध्यम से सख्त चेकिंग करेगी। इतना ही नहीं इस दौरान यदि कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसका वाहन जब्त कर लिया जाएगा।

इस विषय पर जानकारी देते हेउ यातायात प्रबंधन के डीसीपी अरविंद तिवारी ने बताया कि होली और रंगपंचमी के दौरान हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और स्टंटबाजों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बल को ब्रीद एनालाइजर के साथ चेक पॉइंट पर तैनात किया जाएगा।

इतना ही नहीं छह क्यूआरटी और पांच सपोर्ट वाहन भी तैनात रहेंगे। शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत वाहन जब्त कर कोर्ट भेजा जाएगा। इसमें कम से कम 10 हजार की चालानी कार्रवाई होगी।