CM Mohan Yadav : लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं। वे जहां भी जाते है जनता के बीच छा जाते हैं हाल ही में उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, मुख्यमंत्री अपना काफिला रोककर एक चाय की दुकान पर पहुंचे जहां एक बार फिर उन्होंने अपने हाथों से चाय बनाई। इतना ही नहीं इसके अलावा सीएम आदिवासी नृत्य दल के साथ छतरी भी घुमाई और नृत्य में भी शामिल हुए।
इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, जब मीडिया ने उनसे सवाल किया की “चाय ने पूरे देश की तस्वीर बदल दी थी, एक चाय वाला प्रधानमंत्री बना, आप भी चाय बना रहे हैं।
इसके जवाब में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारी भी दुकान थी, पहले हमने भी दुकान में चाय बनाई, नाश्ता बनाया। आज वो दिन याद कर रहा हूं तो आनंद आता है। इसके बाद मुख्यमंत्री धार के धरमपुरी पहुंचे।